गरीब महिला को लेखपाल ने थमाया 48 हजार का जुर्माना नोटिस, मकान पर बुलडोजर चलाने की दी चेतावनी

जलालाबाद, शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के बिरिया खुर्द गांव में एक गरीब महिला को 48 000 रुपए का जुर्माना भरने का नोटिस दिया गया है। लेखपाल ने महिला के मकान पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी भी दी है। जिससे पीड़ित परिवार बेहद परेशान है। महिला ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए जुर्माने को स्थगित करने की अपील की है।

महिला का कहना 70 साल से रह रहा था परिवार

बिरिया खुर्द की निवासी कमला पत्नी रामवीर, ने एसडीएम जलालाबाद उत्सव आनंद को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका परिवार पिछले 70 वर्षों से ग्राम समाज की जमीन पर रह रहा है। महिला के सास-ससुर ने झोपड़ी डालकर इस जमीन पर गुज़ारा किया था।

कमला ने कहा कि 2018 में प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इस जमीन पर मकान बनाने की इजाजत दी गई थी। जहां अब उनका परिवार रहता है। उसके ससुर रामेश्वर, जिनकी उम्र 70 वर्ष है के पास भी कोई अन्य जमीन नहीं है।

लेखपाल ने मनमानी तरीके से की कार्रवाई 

गांव के कुछ विरोधियों द्वारा शिकायत किए जाने पर लेखपाल इकबाल हुसैन ने इस जमीन पर धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर दिया। तहसीलदार पैगाम हैदर ने इस पर 48000 रुपए का जुर्माना तय किया। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर जुर्माना नहीं भरा गया। तो मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दिया जाएगा।

महिला का कहना है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे जुर्माना चुका सकें। परिवार की एक बेटी की भी शादी होनी है। जिससे उनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं।

एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

कमला ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि जुर्माने को स्थगित किया जाए। उन्होंने कहा कि कई दबंग लोग ग्राम समाज की जमीन पर आलीशान मकान बनाए हुए हैं। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। लेखपाल और प्रशासन गरीब परिवार को ही परेशान कर रहे हैं। महिला की अपील के बाद अब एसडीएम की प्रतिक्रिया का इंतजार है। ताकि इस मामले का समाधान निकल सके और परिवार को राहत मिल सके।

Leave a Comment

Read More

Read More